‘द कपिल शर्मा’ शो की टीम इन दिनों कनाडा टूर पर निकली है। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होने बताया उनकी पूरी टीम कनाडा टूर के लिए रवाना हो चुकी है। जिसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर दिखे।
कपिल शर्मा के सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते ही फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है। वही, उनके शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता मस्ती शुरू हो गई है।’ उन्होंने टीम के सारे लोगों को मेंशन करते हुए कनाडा टूर के लिए बधाई दी।
कपिल शर्मा का शो ‘The Kapil Sharma’ टीवी पर काफी पॉपुलर है। लोगो को कपिल का ह्यूमर काफी पसंद आता है। उनका ये कॉमेडी शो टीवी के टॉप शोज में से एक है, जिसे घर-घर काफी पसंद किया जाता है। बहरहाल, इन दिनों उनका ये शो ऑफ एयर है, क्योंकि कपिल अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हैं।