GL VS KR: बारिश ले डूबी कप्तान ध्रुव जुरेल की अर्धशतकीय पारी, टीम को 22 रनों से मिली हार

KR की बल्लेबाजी की तो टीम ने अच्छी शुरूआत की थी। टीम के बल्लेबाज शिवा सिंह 23 गेंद में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 49 रनों पर खेल रहे थे।

UP T20 League: UP T20 लीग के दूसरे सीजन का चौथा मुकाबला गोरखपुर लॉयंस (GL) और काशी रुद्रास (KR) के बीच खेला गया है। जहाँ डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के जरिए KR ने 22 रनों से मैच जीत लिया है। आपको बता दें टॉस जीतकर गोरखपुर लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए GL ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाई। हालांकि बारिश की वजह से टीम के हाथ से मैच निकल गया।

काशी रूद्रास ने जीता पहला मैच

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KR की टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट 88 रन बनाए थे। जहाँ बारिश की वजह से मैच रुक और बाद में DLS के जरिए टीम को जीत मिल गई। दूसरे सीजन में काशी रूद्रास की यह पहली जीत है। दरअसल, पहले मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स से टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

जुरेल-जुयाल ने खेली अर्धशतकीय पारी

गोरखपुर लॉयंस के कप्तान ध्रुव जुरेल ने दूसरे मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी आर्यन जुयाल का भी बल्ला जमकर हमला बोला। उन्होंने भी 35 गेंद में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

शिवा सिंह ने की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी

बात करें काशी रूद्रास की बल्लेबाजी की तो टीम ने अच्छी शुरूआत की थी। टीम के बल्लेबाज शिवा सिंह 23 गेंद में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 49 रनों पर खेल रहे थे। इसी बीच बारिश होने के कारण मैच में खलल पड़ गई और वह अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए। हालांकि उनकी बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था। जिसके कारण DLS के माध्यम से टीम को जीत मिल गई।

Related Articles

Back to top button