काशीपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

काशीपुर में कब्रिस्तान के नवनिर्माणाधीन गेट पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- निज़ामुद्दीन शेख़

काशीपुर. काशीपुर में कब्रिस्तान के नवनिर्माणाधीन गेट पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढानपुर निवासी नन्हे पुत्र मल्लन काशीपुर में सरवरखेड़ा में किराए के मकान पर रहता था तथा काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग के रहने वाले शाहिद ठेकेदार के साथ पिछले काफी वर्षों से मजदूरी का कार्य करता था। वर्तमान में वह पिछले 1 माह से कब्रिस्तान में निर्माणाधीन गेट में मजदूरी का काम कर रहा था। आज वह श्मशान घाट के सामने स्थित कब्रिस्तान के बन रहे गेट पर रोजाना की तरह मजदूरी करने गया था।

इस दौरान उसका गेट पर काम करते हुए पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया‌। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस ने म्रतक नन्हे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की लगभग 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं‌ जो कि अपने नानी नाना के यहां बिहार में रहते हैं। 50 वर्षीय नन्हे पांच भाइयों वह एक बहन में सबसे छोटा था।

Related Articles

Back to top button