काशीपुर: नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों को किया गया जागरुक

अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर पूर्व में अभियान स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभियान चलाए गए. इसी के तहत आज शाम काशीपुर उप जिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के साथ साथ राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नई सब्जी मंडी

रिपोर्ट – निज़ामुद्दीन शेख़

Desk: काशीपुर में स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम की टीम और राजस्व प्रशासन की टीम के द्वारा अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जो कि लगातार जारी है. इसी के तहत देर शाम उप जिलाधिकारी और मुख्य नगर आयुक्त के नेतृत्व में स्थानीय राजस्व एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया गया.

दरअसल काशीपुर में रतन सिनेमा रोड, किला चौक बाजार से मुख्य बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक, तहसील रोड, नई सब्जी मंडी से बाँसफोडान पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दिए गए आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया था. इसी के तहत नई सब्जी मंडी में पीली लाइन भी खींची गई थी लेकिन अतिक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं थे और लगातार अतिक्रमण किये जा रहे थे.

अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर पूर्व में अभियान स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभियान चलाए गए. इसी के तहत आज शाम काशीपुर उप जिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के साथ साथ राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नई सब्जी मंडी, तहसील रोड, नगर निगम रोड, रतन सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड से होते हुए टांडा चौराहे की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बाजार में पीली पट्टी किस बात की गई है और अतिक्रमणकारियों से पीली पट्टी के अंदर ही रहने को कहा गया है. आदेश नहीं मानने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दो तरह के चालान किए जा रहे हैं, जिसमें एक अतिक्रमण का चालान तथा दूसरा पॉलिथीन का उपयोग करने पर चालान किया जा रहा है. आज टीम के द्वारा अभियान चलाते हुए एक लाख 20 हजार का जुर्माना वसूला. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button