कौशांबी. यूपी के कौशांबी में दहशत फैलाने की नियत से दो युवकों ने गांव में पहुंचकर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। युवकों की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मरणासन्न हालत में छोड़कर ग्रामीण फरार हो गए। किसी ने घटना की जानकारी 112 पीआरवी के जवानों को दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक जफर आलम को मृत घोषित कर दिया। वही उसके साथी नूर आलम की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने के बाद एसपी सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सुबह लगभग 11:00 बजे दो युवक बाइक से गांव में घुसे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीणों से उन लोगों के बीच में विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों युवकों की जमकर पिटाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां पर एक युवक जफर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक नूर का इलाज चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।