गुजरात मे केजरीवाल ने झोंक रखी है पूरी ताकत, साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल गुजरात में होने वाले चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम अरविन्द केजरीवाल बडे-बडे दांव लगा रहे हैं।

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल गुजरात में होने वाले चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम अरविन्द केजरीवाल बडे-बडे दांव लगा रहे हैं। गुजरात के किसानों के लिए अरविन्द केजरीवाल ने कई बड़े वादे किए है। अरविन्द केजरीवाल कल गुजरात दौरे पर थे। जहां उन्होने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ कई बडे वादे किए।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के सभी किसानों के लिए शुरू में 5 साल फसलों पर पूरी MSP के साथ खेती के लिए दिन में 12 घंटे बिजली दी जायागी। मौजूदा जमीनी सर्वे को लेकर उन्होने कहा कि सर्वे रद्द कर नया सर्वे शुरू किया जाएगा। इस साल के आखिरी में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सीएम अरविन्द केजरीवाल बड़े-बड़े दांव खेल रहे हैं।

उन्होने आगे कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, गुजरात में हर सरकार और पार्टी ने किसानों की अनदेखी की है। किसान भाइयों की समस्याओं और मुद्दों पर बात करने के लिए आज मैं गुजरात आया हूँ। सीएम केजरीवाल ने नर्मदा बांध के पूरे कमांड क्षेत्र में 1 साल में पानी की गारंटी ली।

Related Articles

Back to top button