जानें कब योगी सरकार युवाओं को बाटेगी फ्री स्‍मार्ट फोन और टैबलेट, तारीख हुई पक्की…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसंबर 2021) से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। बता दें कि पहले चरण में 10.50 स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का वितरण होगा।

रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 से दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। जिसके बाद टैबलेट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। युवाओं को इसका वितरण 25 दिसंबर से करने की तैयारी है। इसमें टैबलेट के लिए विशटल , सैमसंग और एसर (सेलकॉन) और स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है। बताया जा रहा है कि टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के आखिरी में होगी। ऐसे में इसका वितरण जनवरी में ही हो पाएगा। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए मुख्यमंत्री जल्द डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button