CRPF सिक्योरिटी में कुमार विश्वास पर हमला, घटना के वक्त गाड़ी में थे मौजूद

घर से जब निकले तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।

डॉक्टर कुमार विश्वास की गाड़ी को टक्कर मारी गई है। कुमार विश्वास ने x पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। कुमार विश्वास को केंद्र से सीआरपीएफ सिक्योरिटी मिली हुई है। सिक्योरिटी के बावजूद उनपर हमले की कोशिश की गई है। घटना के वक्त कुमार विश्वास गाड़ी में थे।

पूरा मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का है। पुलिस को घटना की सूचना भेजी गई। कुमार विश्वास सुरक्षित हैं और अलीगढ़ रवाना हो गए हैं। कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।

आगे उन्होने पोस्ट करते हुए कहा कि जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे। आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार।

Related Articles

Back to top button