लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा मामले में किसानों पर दर्ज 13 सौ पन्नों की क्रॉस केस में चार्जशीट दाखिल की गयी। 7 किसानों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई। आशीष मिश्र के करीबी सभासद सुमित जायसवाल ने केस अज्ञात में दर्ज कराया था। CJM कोर्ट में 13सौ पन्नो की चार्जशीट दाखिल की गई।
बता दें कि तीन अक्तूबर को तिकुनिया हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ की मौत हुई थी।। तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र मोनू समेत 13 आरोपी जिला कारागार में बंद है। देश की राजनीति की दशा और दिशा को प्रभावित करने वाले तिकुनिया कांड की घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे आरोपी है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहा है।