बिहार : फिर सुर्ख़ियों में लालू के लाल, युवक को कॉलर पकड़कर दिया धक्का, FIR दर्ज कराकर दी सफाई !

अपने तरह तरह के गतिविधियों के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले लालू के लाल व बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए है। लेकिन इस बार की वजह की और है। दरअसल तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह एक युवक को धक्का देते दिख रहे हैं।

जब वीडियों की जांच पड़ताल हुई तो पता चला वीडियों में दिख वह युवक कोई और नहीं बल्कि राजद का कार्यकर्ता ही है। जिसके ऊपर पता नहीं किस बात को लेकर तेज प्रताप गुसा हो गए और उसे धक्का दे दिए।

वहीं तेज प्रताप ने सोशल मिडिया पर लिखा की दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम की साजिश रची गई है। ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। आगे तेज प्रताप यादव ने अपनी सफाई में बताया कि वह अपने नाना के यहां गए थे जहां पर घर से निकलते ही सुमंत यादव शराब ने नशे में और मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा।

आगे उन्होंने बताया कि उसे प्रशासन द्वारा उसे वहां से हटाया गया। तेज प्रताप ने कहा कि उस दौरान के वीडियो को एडिट करके मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह घटना अतिसंवेदनशील है। इसलिए सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसके लिए मैंने लिखित शिकायत दे दी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV