
Desk: अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह की अस्थियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकें है. अखिलेश यादव प्लेन से अस्थियां लेकर रवाना हुए है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ शिवपाल,डिंपल,धर्मेंद्र समेत पूरा परिवार मौजूद है. वही प्रो. रामगोपाल यादव पहले से हरिद्वार में मौजूद है और तैयारियों का जायजा ले रहे है. नेता जी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार के नमामि गंगेघाट पर विसर्जित होंगी. घाट पर कार्यकर्ता और अधिकारी पहले से मौजूद है. नेता जी की अस्थियों को दोपहर 1 बजे के लगभग गंगा में प्रवाहित किया जाएगा. दरअसल पहले हरिद्वार के वीआईपी घाट पर ये कार्यक्रम होना था लेकिन समर्थकों की भारी भीड़ के चलते कार्यक्रम में संशोधन किया गया. अब ये कार्यक्रम जिले के नामामि घाट पर होगा.

आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को नेताजी मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. विगत 11 अक्टूबर को अपने गांव सैफई में नेताजी का अंतिम संस्कार किया गया था. अब आज पिता की अस्थियों को लेकर अखिलेश यादव हरिद्वार के लिए प्लेन से रवाना हुए है. जहां पर विधि विधान के साथ अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. वही इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. कार्यक्रम के अनुसार इटावा से उड़ान भरने के बाद से विमान देहरादून के जॉलीग्रण्ट विमानन क्षेत्र में लैड करेगा जहां से अखिलेश यादव सड़क मार्ग से हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर पहुंचेंगे. जहां पर नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाएगा.
मुलायम सिंह यादव की अंतिम गंगा यात्रा पर उनकी अस्थियों को विसर्जित करने जाते अखिलेश, डिंपल के साथ शिवपाल यादव। हरिद्वार में गंगा जी में अस्थि विसर्जन।#Etawah pic.twitter.com/n7shn4Az0K
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 17, 2022
आपको बता दें कि मुलायम सिंह का पौड़ी से काफी पुराना नाता रहा है. पौड़ी से नेताजी मुलायम सिंह का पारिवारिक संबंध रहा है. दरअसल पौड़ी का किल्बों खाल गांव सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ससुराल है. पौड़ी का किल्बों खाल गांव डिम्पल यादव का गांव है. वही मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. गौर हो कि आज नमामि घाट पर सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिल रहा है. घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर प्रशासन की निगरानी है. गंगा घाट पर नेता जी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा.