
सड़क पर उत्पात मचा रहे गुंडों ने बीती रात एक मुस्लिम छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. घायल की मां का आरोप है कि उसके बेटे को मुस्लिम वेशभूषा में होने के कारण बिना किसी कारण के पीटा गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर-4 चौराहे के पास सोमवार रात करीब 9 बजे 20 साल के कासिम को गुंडों की एक भीड़ ने दबोच लिया. कासिम के ऊपर तेजी से गुंडो ने अटैक किया और उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है जो सोशलमीडिया पर वायरल है. गुंडो की पिटाई से अधमरे हुए कासिम को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया.
घायल कासिम की मां के मुताबिक उसका बेटा छात्र है और रमजान में रोजेदार है. वह बाजार से सामान खरीदकर स्कूटी से घर आ रहा था तभी रास्ते में उस पर सरेआम हमला किया गया. कासिम की किसी से कोई दुश्मनी नही है. हमले के दौरान उस पर धार्मिक टिप्पणियां भी की गयी.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने कासिम की मां की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया है. मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. हर्ष नाम के एक हमलावर की शिनाख्त हो चुकी है.

एसपी सिटी के मुताबिक हमलावर हर्ष और उसका परिवार व कुछ अन्य लोग इस वारदात में शामिल थे. उनका ईशान नाम के युवक से झगड़ा हुआ था. ईशान लौटकर आने की धमकी देकर गया था. हमलावर तब से ईशान का बाट जोह रहे थे. लेकिन वहां कासिम आ गया तो सबने उसकी पिटाई कर दी.
एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक यह एक मिसअंडरस्टेंडिंग का मामला है. हमलावर कासिम को पहचान नही सके.
पुलिस ने जिन आरोपियों की शिनाख्त की है, उनकी अभी तक गिरफ्तारी नही हो सकी है.