वाराणसी में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल, तहसीलकर्मियो में मचा हड़कंप

वाराणसी। जनपद वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ा है। जमीन के पैमाईश के लिए लेखपाल ने व्यक्ति से रिश्वत की डिमांड की थी। व्यक्ति के शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए राजातालाब के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लेखपाल के खिलाफ वाराणसी के रोहनिया थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जमीन की पैमाईश के लिए लेखपाल ने किया 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड

शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि राजातालाब के लेखपाल ने जमीन की पैमाईश के लिए दस हजार रुपए की डिमांड किया। जिसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दिया गया। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता से लेखपाल को पैसे देने की बात कही और जब राजातालाब फ्लाईओवर के पास लेखपाल शिकायतकर्ता से रिश्वत के पैसे लिए तो उसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

रिश्वतखोर लेखपाल पर दर्ज हुआ मुकदमा, तहसील में मचा हड़कंप

वाराणसी के राजातालाब तहसील के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को रिश्वत लिए जाने के मामले में पकड़े जाने से तहसीलकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हाय पकड़े गए लेखपाल के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके साथ ही पुलिस को रिश्वतखोर लेखपाल को सुपुर्द किया। गौरतलब है, कि जमीन के मामले में रिश्वत लेने का मामला आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एंटी करप्शन टीम के द्वार हुई कार्रवाई के बाद वाराणसी में अब ऐसे मामले में कुछ अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button