Covid Update: 24 घंटे में आए पाँच हजार से भी कम केस, रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत

दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में लगतार गिरावट देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 4,362 नए मामले सामने आये है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 9,620 लोगों ने कोविड से जंग जीती है तो 158 लोगों की जान भी चली गयी है.

देश में अब 54,118 एक्टिव केसे बचे है. स्वस्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में लोगों 6,12,926 के टेस्ट किये गए. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.68% हो गया है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 161 नए केस सामने आये है और एक भी नहीं मौत हुई है. वहीं 392 लोग ठीक होकर घर भी गए है. प्रदेश में अब 2,133 एक्टिव केस बचे हुए हैं. प्रदेश में अब तक 20,69,126 केस सामने आ चुके है.

बात अगर टीकाकरण की करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 4,80,144 लोगों को टीका लगा है. स्वस्थ्य मंत्रालय की मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में लोगों 6,12,926 के टेस्ट किये गए. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.68% हो गया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV