
लेवाना होटल अग्निकांड के बाद अवैध निर्माणों को लेकर एलडीए सख्त दिख रहा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दो दिनों के भीतर शहर की 100 अवैध इमारतों को सील करने का आदेश दिया है। सभी अवैध इमारतों को चिन्हित कर लिया गया है इंजीनियरों को आज से इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी है।
इमारतों को सील करने का अभियान 21 सितंबर तक चलेगा। इमारतों को सील करने के बाद LDA VC 22 सितंबर को हाईकोर्ट में कार्रवाई का ब्योरा सौंपेंगे। सील होने वाली कमर्शियल इमारतों में होटल ,कोचिंग सेंटर ,हॉस्पिटल समेत कई बिल्डिंगे शामिल हैं। लेवाना होटल अग्निकांड के बाद जिला कलेक्ट्रेट भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी हुई है।
जिला कलेक्ट्रेट में पुराने तार और उपकरण 4 करोड़ की लागत से बदले जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट में आग से बचाव के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम सहित ग्राउंड फ़्लोर से लेकर बरामदों के हर कोने में सेंड बकेट भी लगवाने के दिए गए हैं। हर 6 महीने में मॉकड्रिल होगा। DM सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि इन व्यवस्थाओं के लिए शासन से 4 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए गए हैं।