आम लोगों का जीवन त्रस्त, सरकार को तथ्यात्मक बातें ही रखने को मजबूर करे विपक्ष- मायावती

सड़क, बिजली, पानी, शान्ति-व्यवस्था व सुरक्षा आदि की बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे।

उत्तर प्रदेश का विधानसभा का सत्र कल सोमवार से शुरू हो रहा है। विधानसभा के सत्र के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस रखी है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्टीट करते हुए इधर-उधर के बजाय तथ्यात्मक बातें ही सदन में रखने को मजबूर करने के लिए विपक्ष द्वारा नियमों के तहत इनको बाध्य करना ज्यादा जरूरी है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में सरकार आमजनहित के जरूरी मुद्दों जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी तथा सड़क, बिजली, पानी, शान्ति-व्यवस्था व सुरक्षा आदि की बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे, क्योंकि इनको लेकर लोगों का जीवन त्रस्त व अस्त-व्यस्त।

आगे ट्वीट करते हुए उन्होने कहा कि यूपी की सरकार द्वारा जनहित, जनकल्याण व विकास के मामलों में इनके धाराप्रवाह वादों एवं दावों के प्रति सदन में उत्तरदायित्व बनाने तथा इन्हें इधर-उधर के बजाय तथ्यात्मक बातें ही सदन में रखने को मजबूर करने के लिए विपक्ष द्वारा नियमों के तहत इनको बाध्य करना ज्यादा जरूरी।

Related Articles

Back to top button