आलू की बोरियों की आड़ में पंजाब से बिहार तस्कर हो रही शराब, 360 पेटियों के साथ यूपी में ड्राईवर गिरफ्तार

अलीगढ़ के थाना गंगीरी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हासिल हो गई, जब मुखबिर खास की सूचना पर इलाके के तेहरा मोड़ से तस्करी की शराब के साथ एक कैंटर ड्राइवर समेत हिरासत में ले लिया।

अलीगढ़ के थाना गंगीरी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हासिल हो गई, जब मुखबिर खास की सूचना पर इलाके के तेहरा मोड़ से तस्करी की शराब के साथ एक कैंटर ड्राइवर समेत हिरासत में ले लिया। जांच पड़ताल में पता चला है कि उक्त कैंटर में पंजाब प्रांत की नामचीन ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की करीब 360 पेटियां आलू की बोरियों के नीचे दबाकर बिहार के लिए तस्करी कर उत्तर प्रदेश के रास्ते ले जाई जा रही थी। पुलिस के बताए अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ₹25 लाख से अधिक बताई जा रही है।

अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद से एसएसपी कलानिधि नैथानी अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है। शनिवार को ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर खास की सूचना पर जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी पुलिस इलाके के तेहरा मोड़ पर चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक आयशर केन्टर गाडी रजिस्ट्रेशन नं0 MH18GB7593 को रोका गया। केंटर में चढ़कर जाँच पड़ताल की गई तो उसमें आलू की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में शराब की पेटियाँ रखी हुई थीं।

केंटर पर मौजूद राजस्थान के जनपद चित्तौड़गढ़ के थाना डुगला इलाके के सुरेडा निवासी प्रेमचंद्र पुत्र भग्गा रावत को हिरासत में लेकर केंटर समेत थाने पहुंचाया गया। पूछताछ व जाँच पड़ताल में पता चला कि प्रेमचंद्र पंजाब प्रांत की अवैध अग्रेजी शराब मैकडबल नं०-01 की 120 पेटी पव्वा, 80 पेटी बोतल एवं 160 पेटी अद्धा कुल 360 पेटी अंग्रेजी शराब केंटर में आलू की बोरियों के नीचे छिपा कर यूपी के रास्ते तस्करी कर बिहार ले जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत अनुमानित ₹25 लाख से अधिक की बताई जा रही है। पकड़े गए केंटर समेत ड्राईवर को गिरफ़्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button