ट्रांसपोर्ट से बुकिंग कर पटना तस्करी की जाती थी शराब, पुलिस ने लाखों कीमत की शराब पकड़ी, मुकदमा दर्ज।

ग़ाज़ियाबाद : बिहार में शराब की बिक्री पर रोक हैं लेकिन शराब तस्करों ने शराब बिहार तक पहुँचाने के लिए दिन ब दिन नायाब तरीके अख्तियार कर रहे है। गाज़ियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने सीमापुरी बॉर्डर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से साढ़े 3 लाख कीमत की हरियाणा मार्का की शराब रिकवर की है। जिसे ट्रांसपोर्ट से खाने का सामना बता बुकिंग के जरिये पटना भेजा जा रहा था। साहिबाबाद थाने पर इस मामले में दिल्ली के कुतुब विहार निवासी रोहन ट्रेडर्स के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से चेकिंग दौरान 25 कार्टन में कुल 50 पेटी इम्पीरियल ब्लू हरियाणा मार्का शराब रिकवर की है। जिसकी अनुमानित बाजारी कीमत 3.50 लाख हैं।

ट्रांसपोर्टर ने की शिकायत तो हुआ तस्करी का खुलासा।

साहिबाबाद के सीमापुरी बॉर्डर पर दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले अंशुल अरोड़ा का अग्रिम एक्सप्रेस कंपनी के नाम से ट्रांसपोर्ट का गोडाउन है। अंशुल ने थाने पहुँच कर शिकायत दी कि 21 मार्च को रोहन ट्रेडर्स कंपनी ने 25 कार्टन खाने का सामान बताकर पटना शराब भेजी थी। समान पटना में उतारे जाने के दौरान इसकी जानकारी लगी। फिर से 23 मार्च को रोहन ट्रेडर्स के द्वारा दोबारा खाने के 25 पैकेट सामान पटना भेजने के लिए बुकिंग की गई और माल को गाज़ियाबाद के गोडाउन पर भेजा गया। पुलिस को सूचना देने पर जांच को पहुँची पुलिस ने मौके से अवैध शराब रिकवर की। साहिबाबाद थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया कि रोहन ट्रेडिंग कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ आबकारी एक्ट और धोखाधड़ी कर शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ है आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button