Lucknow: सीएम योगी ने दिखाई 150 नई बसों को हरी झंडी, परिवहन विभाग को दिए ये खास तोहफे!

उन्होंने कहा कि बस स्टेशन को हाईक्लास बस अड्डा बनाना होगा, 'गांव को गांव से जोड़ने के लिए सबसे अच्छा माध्यम परिवहन है। अब हर जनपद में बस स्टेशन में अच्छी सुविधा...

बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ शहर से नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाई। ये सभी बसें लखनऊ आयी हैं अब उन्हें झंडी दिखाए जाने के बाद जरुरत के अनुसार अलग अलग डिपो में भेजा जायेगा। इस कार्यक्रम के बाद जिन डिपो व शहरों के लिए बसें काम हैं इन्हे वहां रवाना कर दिया जायेगा। इनमें से कुछ शहर के कैसरबाग और चारबाग बस अड्डों को भी मिल सकती हैं। इन बसों में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव का पेंट किया गया है।

परिवहन सेवाओं का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर परिवहन विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। जहां ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक,सारथी हॉल, व बस अड्डों का लोकार्पण किया। साथ ही 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाई। जिसके लिए सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश परिवहन का इतिहास बहुत बड़ा है। परिवहन विभाग को हमने नई बसों का बेड़ा दिया है। हर जिलों में 2-2 नई बसें उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। इससे पहले प्रयागराज में कुंभ के दौरान कुछ बसें खरीदी गईं थी। जिसका प्रयोग प्रवासी कामगारों को लाने व ले जाने में किया गया था।

कोरोना काल में भी परिवहन कार्मिकों ने सराहनीय कार्य किया था। जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा की थी। उस दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह काम किया था। कामगारों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया था। यह सुविधा परिवहन निगम ने नि:शुल्क सेवा दी थी।

अब सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सेवा का लाभ दे रही है। ये परिवहन सेवा महिलाओं के लिए 48 घंटे के लिए फ्री होगी। रक्षाबंधन के अवसर पर ही नई बसों की सौगात की गई है जिससे की यात्रियों को इस सुविधा का लाभ बखूबी मिल सके।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस स्टेशन को हाईक्लास बस अड्डा बनाना होगा, ‘गांव को गांव से जोड़ने के लिए सबसे अच्छा माध्यम परिवहन है। अब हर जनपद में बस स्टेशन में अच्छी सुविधा पर सरकार काम कर रही है। बस स्टेशन पर अव्यवस्था कतई न हो। इंटरस्टेट कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया गया
है। चालकों का हर साल फिटनेस टेस्ट होगा। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को भी मुफ्त परिवहन सेवा देंगे। जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सेवा का लाभ दिया जायेगा।

आगे उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के साथ ITI,पॉलिटेक्निक छात्रों को जोड़ें। जिससे विभाग और छात्रों दोनों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने सड़क दुर्घटना पर भी खेद व्यक्त रटे हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में हर साल हजारों मौतें होना बहुत ही दुखद है।

https://www.youtube.com/watch?v=Lyy8lXeet2k&t=42s

Related Articles

Back to top button
Live TV