लखनऊ: सीएम योगी ने गोरखपुर से वाराणसी की फ्लाइट का किया वर्चुअल शुभारंभ…

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और वाराणसी को सौगात दी है। सीएम ने गोरखपुर से वाराणसी की फ्लाइट का शुभारंभ किया। सीएम ने फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह फ्लाइट क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत इंटर स्टेट फ्लाइट होगी। बता दें, गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट की व्यवस्था है।

बता दें, इस फ्लाइट की सेवा के लिए स्पाइस जेट को जिम्मेदारी मिली है। गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट की व्यवस्था है। यूपी सरकार केंद्र के साथ मिलकर लगातार विस्तार कर रही है।

इस दौरान सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश संकल्प को पूरा कर रहा। 5 साल में प्रदेश में विकास का नया दौर आया है। यूपी में 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे। सीएम ने कहा लगातार प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही हैं।

गोरखपुर-वाराणसी वायुमार्ग से जुड़ा। ‘बाबा गोरक्षनाथ-बाबा विश्वनाथ नगरी वायुमार्ग से जुड़ी’। बेहतरीन कनेक्टिविटी से समय की बचत होगी। आज प्रदेश के 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हो चुके है। 5 साल पहले सिर्फ 4 एयरपोर्ट क्रियाशील थे। यूपी में वायुक्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। यूपी में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है। कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्रियाशील है।

Related Articles

Back to top button