लखनऊ: दिल के मरीजों के लिए ठंड जानलेवा, तेजी से बढ़ रही हार्ट अटैक मरीजों की संख्या, PGI,KGMU और लोहिया के सभी बेड फुल

उत्तर भारत समेत यूपी में सर्दी का सितम जारी है। बर्फीली हवाओं से लखनऊ समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड हो रही है। ऐसे में दिल के मरीजों के लिए इस बार की ठंड जानलेवा साबित हो रही है। लखनऊ के सभी बड़े अस्पतालों में दिल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

लखनऊ. उत्तर भारत समेत यूपी में सर्दी का सितम जारी है। बर्फीली हवाओं से लखनऊ समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड हो रही है। ऐसे में दिल के मरीजों के लिए इस बार की ठंड जानलेवा साबित हो रही है। लखनऊ के सभी बड़े अस्पतालों में दिल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि PGI, KGMU और लोहिया संस्थान के सभी बेड फुल हो गये हैं। कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। मरने वालों में युवाओं की भी काफी संख्या है।

शीतलहर के चलते दिल की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए कड़ाके की सर्दी जानलेवा साबित हो रही है। इनमें उम्रदराज व्यक्ति ही नहीं, युवाओं की भी काफी संख्या है। कड़ाके की ठंड के बीच दिल के मरीजों के संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लखनऊ के PGI, KGMU और लोहिया में लगातार हार्ट अटैक के मरीज आ रहे हैं। अस्पतालों में रोजाना हार्ट अटैक के 25 मरीज आ रहे हैं। हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ने से सभी अस्पतालों के ICU में सभी बेड फुल हो चुके हैं।

तेज ठंड पढ़ने से दिल के मरीजों में दिक्कत बढ़ रही हैं। कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लखनऊ पीजीआई में दिल के मरीजों के बेड फुल हो गये हैं। KGMU में 80 बेड का ICU मरीजों से भरा हुआ है। लोहिया में भी 23 बेड का आईसीयू फुल हो चुका है। वहीं ठंड की बात करें को राजधानी लखनऊ में आज का दिन सबसे सर्द है। कोहरे की वजह से वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं। बर्फीली हवाओं से राजधानी लखनऊ में ठंड बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button