लखनऊः भारी बारिश की वजह से 12 वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश में पिछले 72 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है

उत्तर प्रदेश में पिछले 72 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़के और गलियां पानी से लबालब हैं। जिस वजह से सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है।

बारिश को देखते हुए लखनऊ जिलें के कक्षा 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल कॉलेजों में जिलाधिकारी ने 16 सितम्बर को छुट्टी के निर्देश दिए हैं। लखनऊ के अलावा, कानपुर, नोएडा, अयोध्या, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, फतेहपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर में शुक्रवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
Live TV