Desk : समाजवादी पार्टी ने आज सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को गठबंधन से बाय बाय बोल दिया. एक लेटर जारी करते हुए दोनो को गठबंधन से जुदा कर दिया. इसको लेकर अब प्रदेश में राजनीति गरम होने लगी है. इस मामले में एक तड़का लगाते हुए महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने एंट्री मारी है. इस प्रकरण पर महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने ओपी राजभर पर बड़ा हमला बोला है.
केशव देव मौर्य ने कहा है कि ओम प्रकाश राजभर आस्तीन का सांप है. स्वामी मौर्य और राजभर को भाजपा ने प्लांट किया है. सपा को हराने के लिए किया प्लांट था. इन्ही की गंदी बयानबाजी से सपा को हार का मुँह देखना पड़ा था. शिवपाल और ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि अखिलेश को इन्ही दोनों ने गुमराह किया था. ओम प्रकाश राजभर राजनैतिक जोकर हैं. RSS के इशारे पर राजभर काम करते हैं . ओपी राजभर को मिली सुरक्षा को लेकर केशव देव मौर्य ने कहा कि ओपी राजभर ‘बसपा के साथ की बात करते हैं और सुरक्षा भाजपा से ले रहे हैं.
गौरतलब है कि केशव देव मौर्य भी सपा गठबंधन के साथी रहे हैं जो कि अखिलेश यादव से नराज चल रहे थे. अब इस प्रकरण में केशव देव मौर्य ने ओपी राजभर पर निशाना साधा है और उक्त बातें कहीं हैं.