Desk : एक तरफ जहाँ अग्निपथ को लेकर बवाल चरम पर है दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति भी काम होते हुए नज़र नहीं आ रही है. बसपा प्रमुख ने आज शाम प्रेस वार्ता और सरकार को घेरने का काम किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने अज़ामगढ़ चुनाव से लेकर अग्निपथ की स्कीम तक पर अपनी बातों को रखा. अग्निपथ क्योजना को जनविरोधी बताते हुए सरकार को कठघरे में भी खड़ा किया. बसपा प्रमुख ने कहा कि आजमगढ़ उपचुनाव में BSP ने प्रत्याशी उतारा है, हमारा प्रत्याशी जनता के बीच का है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए मायवती ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां अहंकारी है, अग्निपथ योजना जनविरोधी है, भाजपा और सपा मिले हुए है, बीजेपी को सपा नहीं बीएसपी हरा सकती है.
आपको बता दें कि अग्निपथ स्कीम की लेकर देश भर में तमाम प्रदर्शन चल रहें है, सरकार इसके तमाम फायदे गिना रही है तो विपक्ष इसको गलत नीति बताने में जुटा हुआ है. इसको लेकर सियासत के गलियारे में हलचल तेज़ है, वही आगमी 23 जून को दो सीटों पर उप चुनाव है जिसको लेकर सियासत चार्म पर है.