लखनऊ: 25 मार्च को सीएम योगी दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल…

लखनऊ में 25 मार्च को अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसमे पीएम मोदी , ग्रह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम वीवीआईपी मेहमान सिरकत करेंगे। बीजेपी शासित राज्यों के तमाम सीएम और केंद्र सरकार के तमाम मंत्री और विपक्ष के बड़े नेता भी शामिल होंगे। जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत खाका तैयार किया जा रहा है।

शपथ ग्रहण में तमाम वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानो के साथ तकरीबन 70 हजार लोगो की मौजूदगी रहेगी। लिहाजा इस भव्य समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। खुद चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी सहित तमाम सीनियर अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे है और किसी तरह की कमी व् चूक ना होने पाए इसे लेकर निर्देश भी जारी कर रहे है।

वीवीआईपी के थ्रेट परसेप्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इकाना में वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानो के लिए इंट्री पॉइंट बनाये गए है तो आम लोगो के लिए अलग इंट्री व् एक्जिट की व्यवस्था है। जहा एसपीजी अपनी गाइडलाइंस के मुताबिक काम कर रही है। तो पुलिस की तरफ से आसपास की हाई राइज़ बिल्डिंग्स पर सुरक्षा व्यवस्था ख़ास इंतजाम किये गए है। एटीएस कमांडो की तैनात के साथ ड्रोन से निगरानी रहेगी। सोशल मीडिया पर डीजीपी मुख्यालय स्तर से निगरानी रखी जा रही है। इकाना के बगल में वीआईपी मेहमानो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहा 2000 के करीब सिर्फ माननीयो की ही गाड़िया पार्क हो सकेगी।

इसके साथ ही वीवीआईपी के लिए इकाना के करीब में ही हैलीपैड की व्यवस्था की जा रही है। डायल 112 बिल्डिंग से सटे ग्राउंड में तीन हैलीपैड बनाये जा रहे है जिसमे एक तैयार हो चूका है तो बाकि की तैयारियों में कर्मचारी जुटे हुए है। हालांकि इन हैलीपैडो का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं ये एसपीजी तय करेगी लिहाजा इसे लेकर संसय भी बना हुआ।

हालांकि पीएम सहित जो मुख्य वीवीआईपी गेस्ट है। उनके लिए हैलीपैड इकाना से सटे फूटबाल प्रैक्टिस ग्राउंड में तैयार किये जा रहे है। और ये माना जा रहा है कि यही से वो शपथ स्थल तक पहुंचेंगे। तो वही सीएम योगी के शपथ में आम लोगों को ट्रैफिक की समस्या से ना जूझना पड़े इसका भी ख्याल रख कर रोडमैप तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Nový recept: Jak se zbavit Záchrana rajčat: bojování s letním krupobitím Letní životní trik: Stačí 2 lžíce a vaše boty budou 5 tipů, jak udržovat Uvařte si nadýchané