लखनऊ: हमले पर आक्रामक हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- मेरी हत्या की सुपारी दी जा रही है, सरकार मौन

समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा नेता ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हत्या कराने और साजिश रचने का आरोप लगाया है।

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा नेता ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हत्या कराने और साजिश रचने का आरोप लगाया है। स्वामी ने कहा मेरी हत्या के लिए सुपारी दी जा रही है, एक वर्ग विशेष के लोग मेरी सुपारी दे रहे हैं। साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है।

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा मेरी हत्या के लिए सुपारी दी जा रही है, एक वर्ग विशेष के लोग मेरी सुपारी दे रहे हैं। साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है, मेरे नाम की सुपारी दी जा रही और सरकार मौन है। एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश में लगे है। मैंने महिलाओं,दलितों आदिवासियों की बात उठाई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ‘मैंने अपनी सुरक्षा पत्र पीएम,राष्ट्रपति को भेज दिया है’। सीएम और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है। ‘कल एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया गया’। ‘हमला करने वाले वही लोग थे जिन्होंने धमकी दी थी’। राजू दास ने मुझ पर हमला किया। इतनी धमकियों के बाद भी सरकार चुप है। ‘मेरे ऊपर चाहे जितने हमले हो,मैं कदम पीछे नहीं लूंगा’।

Related Articles

Back to top button
Live TV