लखनऊ : वैश्य समाज को रिझाने में जुटी भाजपा, वैश्य महासम्मेलन का कर रही है आयोजन

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले वैश्य महासम्मेलन से बीजेपी का मकसद प्रदेश के वैश्य समाज का वोटबैंक हांसिल करना है लिहाजा इस महासम्मेलन में प्रदेशभर से वैश्य समुदाय के लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश की गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भारतीय जनता पार्टी वैश्य महासम्मेलन का आयोजन कर रही है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में आज (14 नवंबर) को किया जा रहा है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस सम्मलेन में बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजूद रहेंगे।

बीजेपी का वैश्य महासम्मेलन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। बीजेपी ने इस सम्मलेन को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर से वैश्य व्यापारी समाज को आमंत्रित किया है। बीजेपी के इस वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश के वैश्य समाज का वोटबैंक हांसिल करना है। इसके अलावा नरेश अग्रवाल की लोकप्रियता और उनके राजनैतिक अस्तित्व को और अधिक संबल प्रदान करने के लिए भी यह सम्मेलन बेहद अहम माना जा रहा है।

Koo App
#Lucknow ➡लखनऊ में आज बीजेपी का वैश्य सम्मेलन ➡बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने किया आयोजन ➡12 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन ➡सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे शिरकत ➡डिप्टी सीएम केशव मौर्य,स्वतंत्र देव भी रहेंगे मौजूद ➡प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता रहेंगे मौजूद।
भारत समाचार (@bharatsamachar) 14 Nov 2021

बीजेपी के वैश्य महासम्मलेन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महासम्मेलन में करीब 10,000 से भी अधिक लोग शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में प्रदेश के हरदोई और बहराइच जिलों से वैश्य समुदाय के अधिकांश लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश की गई है। बता दें कि हरदोई जनपद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का संसदीय क्षेत्र है।

गौरतलब हो कि नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ऐसी दशा में इस महासम्मेलन को सफल बनाने पर नरेश अग्रवाल की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button