लखनऊ : ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को लेकर गृह मंत्री की VC, बैठक में शामिल हुए CM Yogi

गृह मंत्री ने कहा कि 'घर घर तिरंगा अभियान' की भावना को ग्राम स्तर तक ले जाना है. स्कूली बच्चों की प्रभात फेरियो का आयोजन किया जाए. इस बैठक में सीएम के साथ तमाम आला अफसर मौजूद रहे.

Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में (आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम) की समीक्षा बैठक में सहभागिता की.

इस साल आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होंगे जिसको लेकर सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी में है. इसी को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिभाग किया. योगी आदित्यनाथ इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. इस बैठक में हर घर तिरंगा को लेकर चर्चा की गई.

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ में जनसहभागिता सबसे जरूरी है.इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करना है.उन्होने कहा कि केंद्र सरकार व सभी राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा.

गृह मंत्री ने कहा कि ‘घर घर तिरंगा अभियान’ की भावना को ग्राम स्तर तक ले जाना है. स्कूली बच्चों की प्रभात फेरियो का आयोजन किया जाए. इस बैठक में सीएम के साथ तमाम आला अफसर मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button