मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में दो मूर्तियों पर राजनीति गरमाई, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बना चुनावी मुद्दा, जानिए ?

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में दो मूर्तियों पर राजनीति गरमाई, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बना चुनावी मुद्दा, जानिए ?

Madhya Pradesh elections : चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए हॉटस्पॉट बन गया है. कांग्रेस की कोशिश छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर दोबारा कब्जा करना है। जबकि बीजेपी कमल नाथ के गढ़ में सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मूर्तियों का चुनावी मुद्दा बन गया है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने 2014 में छिंदवाड़ा-नागपुर रोड पर सेमरिया में भगवान हनुमान की 101 फुट ऊंची प्रतिमा बनवाई थी. जवाब में उनके बीजेपी प्रतिद्वंद्वी बंटी साहू ने हाल ही में छिंदवाड़ा-जबलपुर रोड पर भगवान शिव की 81 फुट ऊंची प्रतिमा बनवाई है।

बता दें कि कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद नकुल नाथ ने बीजेपी उम्मीदवार के आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि हनुमान प्रतिमा को राजनीति से जोड़ना गलत है. जब हनुमान मंदिर बनाया गया तब चुनाव चार साल दूर थे. जब कमलनाथ बागेश्वर धाम गए थे. बंटी साहू ने कमलनाथ पर छिंदवाड़ा में वोट बैंक बढ़ाने और अपनी सीट बरकरार रखने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है कि कमललनाथ ने भी जब वो मंदिर बनाया था. सिर्फ चुनावी फायदे के लिए हमारा जो रामेश्वरम धाम बना है, मेरे परिवार के द्वारा बनाया गया है. मैं कोई चुनावी वर्ष नहीं देखता. छिंदवाड़े की जनता ने तय कर ली है कि कमल नाथ जी को हराना है. इसलिए वो इस छिंदवाड़े के लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button