माफिया मुख्तार देता रहा उम्र की दुहाई, कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई

यह पहला मामला है जब मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा हुई है। ऐसे में अब मुख्तार अंसारी ताउम्र जेल में गुजारेगा।

वाराणसी: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी को आज वाराणसी के एमपी- एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 32 साल पहले वाराणसी में अवधेश राय की हुई निर्मम हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को न्यायाधीश अवनीश गौतम ने आजीवन कारावास की सजा का आदेश दिया।

यह पहला मामला है जब मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा हुई है। ऐसे में अब मुख्तार अंसारी ताउम्र जेल में गुजारेगा। मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास होने पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष हर्ष व्यक्त किया है। सजा सुनाए जाने के पश्चात कोर्ट रूम से निकलते ही अजय राय ने न्यायालय के चौखट पर मत्था टेका और इसे बड़ी जीत बताया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा मुख्तार अंसारी देता रहा अपनी उम्र की दुहाई

कोर्ट रूम में मौजूद अधिवक्ताओं की मानें तो जब मुख्तार अंसारी को सजा सुनाए जाने से पहले मुख्तार अंसारी कम से कम सजा सुनाए जाने की गुहार लगाता रहा। अधिवक्ताओं के अनुसार जज के सामने मुख्तार अंसारी कहता रहा कि उसकी उम्र ज्यादा हो गई है, उसको देखते हुए ही उसे सजा दिया जाए। मुख्तार अंसारी का यह गुहार काम नही आया और न्यायाधीश ने मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button