महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच आदित्य ठाकरे ने आज अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद के पोस्ट को हटा लिया है। वही दूसरी ओर संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में है और आज शाम 5 बजे शिवसेना विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
जिसमें CM उद्धव ठाकरे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे आज शाम तक CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं BJP ने अपने सभी विधायकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। और महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी मुंबई में डेरा डाल रखा है।
वही इससे पहले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से इस कदर नाराज हो गए कि वह अपने समर्थक विधायकों के साथ गवाहाटी जा पहुंचे है। जहां विधायकों को लेकर शिंदे ने दावा किया कि 40 से अधिक विधायक उनके साथ है। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बालासाहब के हिन्दुत्व को आगे ले जाएंगे।