MahaShivratri: गंगा किनारे बसे परमट मंदिर में आन्देश्वर बाबा के दर्शन को उमड़ी लाखों की भीड़…

महाशिवरात्रि के दिन गंगा किनारे बसे परमट मंदिर में आन्देश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए लाखो की संख्या में भक्त जन देखने को मिले भक्तो की माने तो उन का कहना है की आन्देश्वर बाबा के दर्शन जो कोई एक बार कर लेता है उस की हर मनो कामना पूर्ण हो जाती है।

इस दिन दर्सन करना महादेव की कृपा का होना मानते है। यहॉ के भक्तो का कहना है की इस पावन दिन पर आन्देश्वर बाबा सभी भक्तो को आन्नद बॉट रहे है। आज का दिन परमटमन्दिर में आन्नद सा मना रहे है। वही पुलिस प्रसासन और जिला प्रसासन ने सुरक्षा के कई पुख्ता इंतजाम किये है।

मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और बैरियर लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किये है भक्तों का कहना है पिछले शिवरात्रि मैं कोरोना काल चल रहा था। जिसके चलते दर्शन नहीं मिल पा रहे थे। बाबा की कृपा से कोरोना खत्म हो गया तो इस बार दर्शन भी हो पा रहे हैं और बाबा का जलाभिषेक करने को भी मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button