Mainpuri By-Election: जनसभा में शिवपाल ने किया बड़ा ऐलान, बोले- हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव एक मंच पर नजर आए।

मैनपुरी. मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव एक मंच पर नजर आए। इस दौरान शिवपाल यादव ने बहू डिंपल की ऐतिहासिक जीत की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें।

मैनपुरी में जनसभा में शिवपाल यादव ने अखिलेश को छोटे नेताजी के खिताब से नवाजा है। जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें। अखिलेश को जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारे। शिवपाल ने कहा मैं और अखिलेश एक हो गए हैं। पूरा परिवार एकजुट है।

इस दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर भी निशाना साधा। शिवपाल ने कहा रघुराज शाक्य ने मुझे धोखा दिया है, तो वह मेरा शिष्य भी नहीं हो सकता है, मैं तो कहूंगा वह चेला बनने लायक भी नहीं है। रघुराज शाक्य बैलगाड़ी के नीचे का कुत्ता हैं। बता दें, मैनपुरी में ताखा तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में जनसभा का आयोजन किया गया था। अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, आदित्य यादव भी मंच पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button