यातायात सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर बड़ा फैसला; DME और NH 9 पर लगेंगे 246 कैमरे, 2 महीने में NHAI पूरा करेगा प्रोजेक्ट।

ग़ाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट बनने के एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर अहम फैसले की शुरुआत कर दी है। पुलिस कमिश्नर ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टेक्निकल टीम के साथ हुई बैठक में गाजियाबाद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 42 स्थानों को चिन्हित कर 246 कैमरे और ANPR (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) लगाए जाएंगे। इसको लेकर NHAI के साथ सहमति भी बन गयी है। जमीनी स्तर पर कुछ दिनों के भीतर कैमरे इंस्टाल करने का काम शुरू किया जाएगा जिसे दो महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ने चार्ज लेने के बाद हाइवेज का जायजा लिया था। जिसमे पाया गया कि शहर में होने वाले अपराध के बाद अपराधी नाकेबंदी से पहले ही नेशनल हाईवे का रुख करते हैं और हाईवेज का इस्तेमाल कर जल्दी से शहर से बाहर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने ऐसे सभी पॉइंट्स को चिन्हित कर NHAI को भेजा दिया हैं। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा का कहना है कि कैमरे और एनपीआर लगने के बाद ऐसे बदमाशों को ट्रैक करने में आसानी होगी जिससे अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित करना हो पाएगा।

NH और DME के किन किन पॉइंट्स पर लगेंगे कैमरे ।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 को दो जोन में बांटा गया है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के डासना से भोजपुर तक के पैकेज को जोन वन नाम दिया गया है। जिसमें 13 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर 36 VIDS (विडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम) इंस्टॉल किए जाएंगे इसके अलावा 22 ANPR ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए जाएंगे इसके अलावा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर 2 PTZ (पेन टिल्ट ज़ूम) कैमरे इंस्टाल किये जायेंगे।
वही जोन 2 में NH-9 पर ऐसे 29 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जिसमे अंडरपास भी शामिल किए गए हैं। जहाँ 54 VIDS, 108 ANPR और 14 PTZ कैमरे लगाए जाने पर सहमति बनी हैं। इसके अलावा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और NH-9 के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।

पुलिस के लिहाज से क्या होगा फायदा
नेशनल हाईवे रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इन कमरों के लगाए जाने से यातायात को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सकेगा। अभी तक केवल ओवरस्पीडिंग वाहनों पर ही चालान हो पाते थे। लेकिन रॉन्ग साइड आने वाले वाहनों पर कार्रवाई हो सकेगी। इसके अलावा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालको का ऑटोमेटिक चालान हो सकेगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर थ्री व्हीलर के संचालन पर रोक है। बावजूद इसके कई दुपहिया और तीन पहिया वाहन एक्सप्रेस वे पर संचालित होते हैं। अब उनका चालान ऑटोमेटिक कैमरा के मदद से किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button