महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा, दर्जन भर लोगों की एक झटके में मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है, जिसमें दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है, जिसमें दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग (ACP) के कारण यात्री ट्रैक पर उतर गए। किसी ने आग लगने की अफवाह फैलाई और उसके बाद लोग चेन पुलिंग करके उतरने लगे। दूसरी पटरी पर ही विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। जानकारी ये भी मिल रही है कि इस हादसे में करीब-करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं।

रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार, चेन पुलिंग क्यों हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button