Makar Sankranti: बाजारों में पतंग की अच्छी खासी डिमांड, मोदी और अमृत महोत्सव की पतंग बनी लोगों की पहली पसन्द

बच्चों के बीच मोदी पतंग की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही देश के 75 वर्ष आजाद होने के मौके पर अमृत महोत्सव की पतंग भी बच्चों के बीच अच्छी खासी डिमांड है।

पीएम मोदी की लोकप्रियता का कोई पैमाना नहीं है। लेकिन रामनगरी में मकर संक्रांति के पर्व पर मोदी पतंग की धूम मची हुई है। बच्चे घर से मां के साथ निकलते हैं तो कहते हैं मम्मी मुझे मोदी पतंग चाहिए। यही नहीं अयोध्या शहर का केवल एक दुकानदार कौशल का अब तक साढ़े चार हजार मोदी पतंग बेंच चुका है, पतंग दुकानदार का कहना है कि बच्चों के बीच मोदी पतंग की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही देश के 75 वर्ष आजाद होने के मौके पर अमृत महोत्सव की पतंग भी बच्चों के बीच अच्छी खासी डिमांड है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के बीच भी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं, बुजुर्ग हो युवा हो या फिर महिलाएं सभी मोदी को पसंद करती हैं। मकर संक्रांति के पर्व पर अयोध्या शहर में मोदी पतंग की धूम मची हुई है। बच्चे घर से मां के साथ निकलते हैं तो कहते हैं मम्मी मुझे मोदी पतंग चाहिए l यही नहीं अयोध्या शहर का केवल एक दुकानदार कौशल का अब तक साढ़े चार हजार मोदी पतंग बेंच चुका है।

मोदी पतंग को लेकर बच्चों का कहना है मोदी उन्हें बहुत पसंद है, मोदी देश का विकास कर रहे हैं। वही पतंग दुकानदार कौशल कहना है कि सभी को मोदी के साथ आना चाहिए मोदी देश का विकास कर रहे हैं। मोदी एक लोकप्रिय नेता है जो सभी के बीच लोकप्रिय हैं खासकर बच्चे उन्हें पसंद करते हैं। दरअसल मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग उड़ाने की परंपरा है जिसके तहत देश के सभी भागों में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग उड़ाई जाती है।

Related Articles

Back to top button