सपा-बसपा के कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण से पहले कई सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइंन कर ली. भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोगों में बीएसपी नेता गोविंद भाटी के अलावा सपा-आरएलडी के कई नेता शामिल हैं.

लखनऊ; यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण से पहले कई सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइंन कर ली. भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोगों में बीएसपी नेता गोविंद भाटी, अंकित शर्मा सपा नेता मुकेश राज भटनागर, लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष अनूप बारी RLD की नेता कुसुम चाह व धीरज सिंह, परशुराम सिंह के नाम शामिल हैं. इस सभी नेताओं को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

भाजपा ज्वाइंन करने वाले नेताओं ने 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज भाजपा की लोकप्रियता आमजन में बढ़ रही है. यही कारण है कि अन्य दलों के नेता बीजेपी ज्वाइंन कर रहे हैं. 2024 में भाजपा फिर से अपने दम पर बहुमत हासिल कर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएगी. वहीं निकाय चुनाव में भी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी.

Related Articles

Back to top button