
एक लम्बे अंतराल के बाद मारुती सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित SUV जिप्सी को एक नए अवतार “जिम्नी” के रूप में आज 7 जून को लॉन्च कर दिया है, जिम्नी वैसे तो सुजुकी का एक ग्लोबल प्रोडक्ट है, पर इसके 5 डोर मॉडल को पहली बार ग्लोबली लॉन्च किया गया है, इसे जनवरी के महीने में भारत में शोकेस किया गया था।
आपको बता दें मारुती जिप्सी अपने आप में एक ब्रांड रहा है, जिप्सी ने अपनी सेवाएं भारतीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ कई सरकारी विभागों और मंत्रालयों में भी दी है और अपने नाम को एक भरोसेमंद वाहन के रूप में प्रतिष्ठित किया है, मारुती सुजुकी जिम्नी को महिंद्रा थार के कम्पटीशन में बाज़ार में उतारा जा रहा है, महिंद्रा थार भी अपने आप में काफी प्रबल ऑफ-रोडर SUV है।
आज मारुती की तरफ से जिम्नी की कीमतों की घोषणा भी कर दी गयी है, जिम्नी कुल 2 मॉडल्स zeta और alpha में सेल पर होगी यह कार मैन्युअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी, जिम्नी Rs.12.74 लाख से शुरू होकर Rs.15.05 लाख तक की Ex showroom क़ीमत में उपलब्ध होगी, यह कार 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी जो की 103.39bhp की पॉवर और 134.2Nm का टार्क उत्पन्न करेगा।
भारत में जिम्नी के क्रेज़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की लांच के पहले ही इस कार की 30,000 से अधिक बुकिंग्स हो चुकी थी, अब देखने वाली बात यह होती है की क्या जिम्नी अपने पुराने नाम पर खरी उतरती है और क्या महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे सकती है ?