मायावती ने सरकार पर लगाया धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप, जनता से सतर्क रहने की अपील

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को भाजपा पर वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती का ये बयान ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मद्देनजर आया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को भाजपा पर वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।  उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती  का ये बयान ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मद्देनजर आया है।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, कि धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा और तीर्थ स्थलों को निशाना बनाया जा रहा लेकिन इससे देश का भला नहीं होगा। देश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ये सिर्फ लोगों का ध्यान बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से हाटने के लिए कर रही है। उन्होंने आगे देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखे।

Related Articles

Back to top button
Live TV