मायावती ने पूरे देश में जातीय जनगणना करने की उठाई मांग, सपा को लेकर कही बड़ी बात

- योगी सरकार के बजट को बसपा सुप्रीमो मायावती ने महज औपचारिता करार दिया है. बसपा सुप्रीमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार का बजट औपचारिकता मात्र है. सरकार के इस बजट से युवाओं, बेरोजगारों व गरीबों की उम्मीदें टूटी हैं. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की है.

लखनऊ- योगी सरकार के बजट को बसपा सुप्रीमो मायावती ने महज औपचारिता करार दिया है. बसपा सुप्रीमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार का बजट औपचारिकता मात्र है. सरकार के इस बजट से युवाओं, बेरोजगारों व गरीबों की उम्मीदें टूटी हैं. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की है.

मायावती ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि प्रदेश में आम जनता का जीवन लगातार बदहाल हो रहा है. भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को क्या लाभ मिला? मायावती ने कहा कि यूपी सरकार की नीयत व नीति, बसपा जैसी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय पर आधारित सर्वसमाज हितैषी नहीं है.

जातीय जनगणना को लेकर सपा पर साधा निशाना

मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा जातिगत जनगणना कराने को लेकर समाजवादी पार्टी गंभीर नहीं है. बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि अगर सपा जातीय जनगणना को लेकर गंभीर होती तो यह कार्य वह अपनी ही सरकार में करवा लेती. मायावती ने कहा कि बसपा जातिगत जनगणना की ज़बरदस्त समर्थक है. मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की कि, जातिगत जनगणना प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में होनी चाहिए.

मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी सरकार हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने के वादे लगातार दोहरा रही है, किंतु प्रदेश में शिक्षा व कानून व्यवस्था लचर है. बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है. बीजेपी सरकार जिन विकास कार्यों को अपना बता रही है उनमें से अधिकांश कार्यों की भूमिका बसपा सरकार के कार्यकाल में बनाई गई थी.

Related Articles

Back to top button