राजस्थान सरकार के 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा पर भड़कीं मायावती, पूछा- पहले क्यों नहीं किया ?

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है।राजस्थान सरकार के इस निर्णय को बसपा सुप्रीमो मायावती ने छलावा करार दिया है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए बड़ा सियासी निशाना साधा है।

लखनऊ; राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है।राजस्थान सरकार के इस निर्णय को बसपा सुप्रीमो मायावती ने छलावा करार दिया है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए बड़ा सियासी निशाना साधा है।

मायावती ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा आमचुनाव के नजदीक अब वहाँ की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने आदि की घोषणा स्पष्टतः चुनावी छलावा नहीं तब और क्या? जबकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनको ये कार्य सरकार बनने के प्रारंभ में पांच साल पहले कर देना चाहिए था।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राजस्थान की तरह ही जनहित व जनकल्याण कार्यों में विफल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस, मध्य प्रदेश की भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक अपनी सरकार को बचाने हेतु अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों आदि के छलावे का सहारा ले रही हैं जबकि जनता इनसे ऊब चुकी है।

उपरोक्त चारों राज्यों की जनता ने इन पार्टियों की सरकार को, चुनावी वादे के मुताबिक, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन आदि दूर करने एवं राज्य का आपेक्षित विकास करने का भरपूर मौका दिया, किन्तु इन पार्टियों की सरकारों ने जनता के हित की अनदेखी की व उनके साथ विश्वासघात किया।

Related Articles

Back to top button