मोदी सरकार पर भड़कीं मायावती, बोलीं – 10 लाख भर्ती की घोषणा चुनावी छलावा

केंद्र सरकार ने बेरोजगारी पर प्रहार करते हुए एक बड़ा निर्णय लिया. प्रधानमत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी की आने वाले 18 महीनों में केंद्र 10 लाख नौकरियों में उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. इसके बाद से देश में राजनीती गरम हो गयी है.

लखनऊ : केंद्र सरकार ने बेरोजगारी पर प्रहार करते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आने वाले 18 महीनों में केंद्र 10 लाख नौकरियों में उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. इसके बाद से देश में राजनीति गरम हो गयी है. विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रहा है. इसी कड़ी में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि ‘केन्द्र की गलत नीतियों से जनता त्रस्त, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी,रुपए का अवमूल्यन चरम पर है, 10 लाख भर्ती की घोषणा चुनावी छलावा है, SC,ST, OBC वर्गों के कई गुणा सरकारी पद रिक्त पड़े हैं ये समाज गरीबी,बेरोजगारी से सर्वाधिक दुःखी पीड़ित है.’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार इतने बड़े पैमाने पर लोगों की रोजगार देने के लिए मिशन मोड में काम करने की रणनीति बनाने की कवायद में जुटी हुई है. बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट से बेरोजगारों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है.अगर केंद्र सरकार वास्तव में 1.5 साल के अंदर 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कर सकेगी तो आर्थिक पैमानों और आंकड़ों में भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button