तवांग झड़प मामले में बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा, “भारत-चीन संघर्ष पर कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी…”

ट्वीट की संक्षेपिका में उन्होंने आगे लिखा, "भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है. अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है. अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा."

अरुणाचल प्रदेश स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तवांग में भारतीय सेना और चाइनीज पीएलए के बीच झड़प को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट सामने आया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताया.

उन्होंने ट्वीट में लिखा,” अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय. यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी.”

वहीं ट्वीट की संक्षेपिका में उन्होंने आगे लिखा, “भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है. अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है. अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा.”

बता दें कि बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में कुछ भारतीय जवानों को चोटें आई थीं. हालांकि इस झड़प में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भारतीय सेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक, पहाड़ी राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के विवादित खंड पर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी.

Related Articles

Back to top button