
सपा-बसपा के राजनैतिक टीका-टिप्पणियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जो उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे वो खुद अपना मुख्यमंत्री बनने का अपना सपना भी पूरा नहीं कर सके. सपा पर तीखी टिप्पणियों से भरे प्रेस कांफ्रेंस के कुछ दिनों बाद मायावती ने ट्वीटर के जरिए सपा और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
शुक्रवार को बसपा सुप्रीमों ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए. अपने हर ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने अपने पहले ट्ववीट में लिखा, “सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?”
1. सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? 1/3
— Mayawati (@Mayawati) April 29, 2022
उन्होंने अपने ट्वीट की संक्षेपिका में आगे लिखा, “इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहां खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिए.
आगे मायावती ने फिर लिखा, ” साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूं. अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है.”