
हापुड; पूर्व सीएम मायावती के मायावती के ममेरे भाई को जान से मारने की धमकी मिली है. प्रॉपर्टी की लेनदेन मामले में फर्जी चेक देने को लेकर आरोपियों ने मायावती के ममेरे भाई अनिल कुमार को धमकी दी है. यह आरोप अनिल कुमार ने तहरीर में देकर लगाया है. तहरीर के अनुसार 6 से 7 लोगों ने चाय वाले वाले से कहा कि अनिल कुमार से बता देना कि जो उसने चेक दिया है वह फर्ची है, 30 लाख रुपये दे दे. नहीं तो उसको जान से मार देंगे.
हापुड़
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 3, 2023
➡पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ममेरे भाई को मिली धमकी
➡मायावती के ममेरे भाई को मिली जान से मारने की धमकी
➡प्रॉपर्टी के लेनदेन का फर्जी चेक देने का आरोप लगाया
➡फर्जी चेक देने का आरोप लगाकर अज्ञात लोगों ने दी धमकी
➡चाय की दुकान पर पहुंच कर 6 लोगों ने दी धमकी
➡30… pic.twitter.com/DaqnY5Ks0p
यह जानकारी जब चाय वाले ने मायावती के ममेरे भाई अनिल कुमार को दी तो उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में दी है. तहरीर में प्रार्थी ने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है. यह पूरी घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरौली गांव की बताई जा रही है.