
कानपुर देहात में मां-बेटी की आग में जलकर मौत का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। बहुजन समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सभी अब इस मामले में डीएम समेत अन्य अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते ये हादसा हुआ है। परिजन जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्टीट करते हुए कहा कि “देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय। सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले।”
मायावती ने कहा कि “कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली माँ-बेटी की मौत तथा 24 घण्टे बाद उनके शव उठने की घटना यूपी सरकार के विज्ञापित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ज्यादा चर्चाओं में है, ऐसे में यूपी का जनहितकारी भला कैसे संभव?”