MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की दरियादिली आई सामने, कैंसर पीड़ित मरीज को पहुंचाया अस्पताल

बुधवार की रात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी एक्सप्रेस से लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. इसी बीच स्टेशन पर एक मरीज लेटा हुआ दिखाई दिया. उसके पास एक महिला बैठी थी. जब मंत्री ने पूछा तो पता चला कि वह कैंसर पीड़ित है. मंत्री ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया.

ग्वालियर- मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की दरियादिली सामने आई है. वे अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए थे. बुधवार की रात वे राजधानी एक्सप्रेस से लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. इसी बीच स्टेशन पर एक मरीज लेटा हुआ दिखाई दिया. उसके पास एक महिला बैठी थी. जब मंत्री ने पूछा तो पता चला कि वह कैंसर पीड़ित है और कैंसर पहाड़ी पर बने निजी कैंसर हॉस्पिटल में पैसे के अभाव में उसे लौटा दिया गया है.

मंत्री ने तत्काल जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम को निर्देश दिए की मरीज को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर उसका निशुल्क इलाज कराएं. इसी बीच मंत्री की ट्रेन छूट गई. बाद में मरीज एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद दूसरी ट्रेन से मंत्री भोपाल के लिए रवाना हुए. मंत्रीजी के इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रह हैं.

Related Articles

Back to top button