
आलिया भटट् स्टारर RRR मेगा बजट फिल्म आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर जमकर फिल्म की तारीफ कर रहें है। वहीं ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर #BoycottRRRinKarnataka कई घंटों से ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल इस फिल्म को कन्नड़ वर्जन में कम तरजीह देने से कुछ लोग नाराज है। वहीं इस मेगा बजट फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। और इस फिल्म में आलिया भटट् के अलावा अजय देवगन रामचरण और जूनियर एनटीयार मुख्य भूमिका निभा रहें है।
बता दे कि इस फिल्म को बनाने में 336 करोड़ रूपय की लागत आई है। वहीं पहले यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लोकिन जनवरी में कोरोना के बढ़ते संकट के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। वहीं RRR की रिलीज टलने से इस फिल्म को करीब 100 करोड़ रूपय तक का घाटा हुआ था।