
जम्मू-कश्मीर- पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूंछ के एक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है. इसको लेकर मुस्लिम नेता लगातार विरोध कर रहे हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि हमारा देश धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है, यहां सभी धर्मों को माना जाता है. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
#WATCH हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है,वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए: PDP प्रमुख pic.twitter.com/oEtIt1u9Hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
मीडिया से बात करते हुए महबूबी मुफ्ती ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं. पूंछ में मंदिर बना है, वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं. वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया और कहा कि आप शिवलिंग पर जल डालिए, तो मैंने डाल दिया. अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए.