
ग्वालियर। प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 48 घंटे में 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। एमपी के अधिकतर जिलों में 2 से 4 डिग्री तक पारा चढ़ेगा। जिससे लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की जल्द ही ये 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री राजगढ़ जिले में दर्ज किया गया है। वहीं दमोह 42,खजुराहो 42.4, नौगांव 41.5,टीकमगढ़ 41.5,सीधी 40.6, दतिया 42.7, धार 40.4, ग्वालियर 41.3,नर्मदापुरम 40.9, खरगौन 41.2,रतलाम 41,शिवपुरी का तापमान 41.2 डिग्री के पार पहुंच गया है।